आज सुबह से ही बस स्टैंड वाले पार्क में जोरदार तैयारी चल रही है, और क्यों ना चले, शाम में जो विशेष रंगारंग कार्यक्रम होने वाला है। यह कार्यक्रम साल में दो बार होता है एक होली के पहले वाले दिन और दूसरा दशहरे के दिन। वैसे तो इस पार्क का नाम जमुनादास पार्क है जो यहां के बहुत बड़े मिल के मालिक जमुना दास जी के नाम पर है। इस पार्क में अमूमन किसी न किसी कारण से चहल पहल बनी रहती है और इसका कारण है कि आए दिन यहां किसी न किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना। एक बड़े बस स्टैंड से लगा हुआ होने के कारण दूर-दूर से भी आने में किसी को परेशानी नहीं होती है और यही कारण है कि यहां लोग काफी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। पार्क का रख रखाव भी बहुत अच्छा है और इसमें बैठने के लिए भी काफी अच्छा इंतजाम किया हुआ है जगह-जगह पत्थर की सीटें बनी हुई है और पीने का पानी, चाय नाश्ता और कुछ अन्य खाने-पीने की चीजों की भी दुकानें मौजूद है। इसलिए जब यहां कार्यक्रम होता है तो पार्क में मौजूद दुकानों का भी अच्छा खासा व्यापार हो जाता है। अक्सर जिस दिन कार्यक्रम होता है, उस दिन बहुत सी दूसरी दुकानें भी लग जाती हैं ,जैसे समोसे, चाट, पकौड़ी आदि।लोग कार्यक्रम के साथ साथ खाने का भी आनंद पूरा उठाते हैं। अगर गर्मी का मौसम हुआ तो लस्सी, शरबत और फलों के जूस आदि भी उपलब्ध हो जाता है।
सुबह और शाम तो वैसे भी बहुत से लोग यहां पर टहलने, खेलने कूदने आदि के लिए आते हैं और इस कारण काफी चहल-पहल रहती है। यह पार्क काफी व्यवस्थित रहता है और लोगों का भी इसमें बहुत बड़ा सहयोग है, जो भी इसका इस्तेमाल करते हैं वह इस जगह को भी बहुत पसंद करते हैं और इसके लिए वह इसको साफ सुथरा और सुंदर रखते हैं।
आज शाम में मशहूर "Jimmy चौबे" का कार्यक्रम होने वाला है और यह कार्यक्रम होली के 1 दिन पहले वाला कार्यक्रम है। कल होलिका दहन होगा, Jimmy चौबे एक बहुत ही लोकप्रिय कलाकार हैं यहां के लोगों के लिए और इन्हें हंसी मजाक यानी हास्य से भरपूर कार्यक्रम देने का एक महारत हासिल है चटपटी बातें करना और लोगों को जीवन की सीख मनोरंजन के भाव में दे देना इनकी एक खास कला है। अभी कार्यक्रम शुरू होने में करीब 2 घंटे बाकी है लेकिन लोगों ने अपना अपना जगह अभी से ले लिया है और कई लोगों ने तो घर से कुछ खाने के लिए भी बांधकर अपने साथ लाए हैं क्योंकि जब भीड़ ज्यादा हो जाएगी तो उन दुकानों तक पहुंचना इतना आसान नहीं रहेगा। काफी संख्या में आज लोगों के आने की उम्मीद हैं और इसमें बच्चे, जवान, बुजुर्ग, स्त्री पुरुष हर तरह के लोग इसमें शामिल रहेंगे। कई टूरिस्ट जो शहर घूमने आए हैं, वो भी आज शाम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मौसम बहुत अच्छा है और वह भी एक कारण है कि लोग घरों से निकलना चाहते हैं। Jimmy चौबे का कार्यक्रम वैसे भी विशेष होता है होली का मौका होने से लोगों में एक उमंग और उत्साह भी है और पूरे जोश के साथ लोग कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं । पार्क के सभी छह गेट से धीरे-धीरे करके लोग आने लगे हैं स्टेज शो के लिए तैयार हो चुका है और लाउडस्पीकर और स्क्रीन, बड़ी-बड़ी लाइटें लगी हैं। स्टेज पर लगभग आठ दस कलाकार आने वाले हैं जिनमें Jimmy चौबे सबसे खास हैं।
Jimmy जिंदाबाद के नारे लगने लगने लगे। Jimmy आ चुके हैं, लोगों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया। Jimmy ने हाथ लहराकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। Jimmy अपने स्थान पर बैठ गए। फूलों से उनका स्वागत हुआ। लगभग १० मिनट के बाद उन्हे स्टेज पर आमंत्रित किया गया। लोगों में पूरा उत्साह था उनकी आज की बात सुनने के लिए।
Jimmy माईक पर आए और कहा, होली मुबारक हो और हमें यहां बुलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप सब होली के रंग जैसे रंग बिरंगे लग रहे हैं। प्रकृति ने यह रंग क्यों बनाए? क्या कोई चीज़ रंग के बगैर हो सकती है। हम पानी को रंग के बिना समझते हैं, मगर पानी में सब तरह का रंग होता है लेकिन पानी को रंग छुपा कर रखने का एक अद्भुत शक्ति है। हम जिस तरह अपने आंसुओं को छुपा कर रखते हैं, दर्द को छुपा कर रखते हैं पर लोग समझते हैं हमें दुख और दर्द नहीं है, हम महान हैं और सबसे सुखी हैं और लोग हमसे सुखी रहने का मंत्र मांगते हैं, तो मन ही मन हमें हंसी आती है अपने पर, और गर्व भी होता है, अपने आप को नियंत्रित रखने पर। पानी को यही महारत हासिल है परंतु जब हम उसे "रंगहीन" कहते हैं तो उसे भी हंसी आती होगी हमारी समझ के ऊपर। लोगों को यही सुनना था, अपने प्यारे Jimmy से, कितनी बड़ी बात उसने आज , इतनी आसानी से समझा दी।
होली का दूसरा नाम है रंग , हम रंग तब इस्तेमाल करते हैं जब हम खुश होते हैं, सफल होते हैं, और उत्साहित होते हैं । इसलिए रंग एक उत्साह और सफलता एवं प्रसन्नता का प्रतीक है। होली पर रंग खेल कर हम इसका इजहार करते हैं कि हमने पिछली होली के बाद से आज तक अपनी सभी लड़ाईयों में विजय हासिल किया है हमने हर एक चुनौती का सामना किया है और हम जीते हैं हम जिंदगी की चुनौतियों को हराकर आज दूसरी होली के चौखट पर खड़े हैं। जब हम रंग खेलते हैं, तो यह उस जीत का इजहार है , हम बहुत खुश हैं, हम सफल है, और हमने लड़ाई में जीत हासिल की है।
खूब तालियां बज रही है लोगों की ओर से जब Jimmy इन छोटी-छोटी बातों में भी एक बड़ा संदेश दे जाते हैं। उनकी बातों को समझने के लिए किसी विश्वविद्यालय की डिग्री की आवश्यकता नहीं है जो भी जिंदगी जी रहा है वह Jimmy की इन बातों को समझ सकता है । यह बातें जिंदगी में सभी एक या दूसरे रूप में महसूस करते हैं। बहुत आनंदित है लोग, Jimmy के बातों को सुनकर, लेकिन Jimmy अभी और भी कुछ कहना चाहते हैं और सुनिए आगे उन्होंने क्या कहा,
पानी की तरह ही अंधकार सभी रंगों को अपने में समेट लेता है। पानी और अंधकार यह दो ऐसी चीजें हैं जो रंगों के परे हैं और वे किसी जीत के मौहताज नहीं हैं। वे नित्य एवं सत्य हैं, हार और जीत के परे।
No comments:
Post a Comment